रेल बजट को लेकर हंगामा, लोकसभा स्थगित

नई दिल्ली। यूपीए-दो सरकार के अंतिम रेल बजट पेश करते समय रेलमंत्री पवन कुमार बंसल को आज लोकसभा में अड़चनों का सामना करना पड़ा। सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी तथा विपक्षी दलों ने बजट पर विरोध जताते हुए भारी हंगामा किया। हंगामे के कारण रेलमंत्री अपना बजट भाषण भी पूरा नहीं पढ़ पाए।
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर अपना रेल बजट भाषण शुरू किया, लेकिन एक बजकर 25 मिनट पर विपक्षी दलों के सदस्य बजट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए। बजट प्रस्तावों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए उन्होंने जब लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक विरोध जताया तक सदन को स्थगित करना पड़ा।
सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के सदस्यों तथा तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक और जनता दल यू सदस्य रेल बजट की घोषणाओं को अपर्याप्त बताया। अपने-अपने क्षेत्रों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए सभी पार्टी ने अपना विरोध जताया। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य रेल बजट के प्रस्तावों के खिलाफ नारेबाजी करते देखे गए। मामला काफी गर्म होता देख बंसल ने बजट भाषण रोक दिया तथा उनके बजट को सदन में पढ़ा माना जाये कह कर बैठ गये।
दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल भाजपा तथा वाम मोर्चा सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर विरोध करते देखे गए। हंगामे के बीच बंसल ने रेल बजट भाषण पढ़ना जारी रखा, लेकिन कुछ ही मिनट बाद उन्होंने शेष बचे भाषण को सदन के पटल पर रख दिया। हंगामा थमते नहीं देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की बैठक ढ़ाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।


Next Story