ईरान-पाकिस्तान के बीज गैस पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद और उनके पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को ईरान-पाकिस्तान गैस पाइलाइन परियोजना का उद्घाटन किया। ईरान के चाबाहार शहर में आयोजित इस कार्यक्रम दोनों देशों के राष्ट्रपति और उच्च स्तरीय आधिकारियों ने हिस्सा लिया।अहमदीनेजाद ने इस अवसर पर कहा कि पश्चिमी जगत को ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना में बाधा नहीं डालनी चाहिए क्योंकि इसका ईरान के परमाणु मुद्दे से कोई सम्बंध नहीं है। ईरान ने 16,00 किलोमीटर की इस गैस पाइपलाइन के 900 किलोमीटर का हिस्सा अपनी धरती पर बनाया है और पाकिस्तानी हिस्से का निर्माण दोनों देश कर रहे हैं। 2014 में इसके पूरे हो जाने के बाद ईरान पाकिस्तान को प्रतिदिन 2.15 करोड़ क्युबिक मीटर गैस का निर्यात करेगा।
अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा पाकिस्तान को ऊर्जा के अन्य विकल्पों के बारे में विचार करने की दी गई सलाह के बीच जरदारी ने महीने की शुरुआत में कहा था कि उनका देश अमेरिका के कड़े विरोध के बावजूद ईरान के साथ लाखों डॉलर वाले गैस पाइपलाइन समझौते की दिशा में आगे बढ़ेगा।
इस बीच, गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि वह पश्चिमी देशों की चिंताओं से अवगत हैं लेकिन उन्हें यह उम्मीद है अमेरिका सहित अन्य मित्र देश इस मुद्दे पर समझदारी दिखाएंगे।


Next Story