थोक में डीजल महंगा, बिना सब्सिडी की सिलिंडर 37.50 रूपए सस्ती
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के बाद डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। थोक खरीदारों के लिए डीजल के दामों में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर 37. 50 पैसे सस्ते हो गए हैं।
ज्ञात रहे, आम बजट में गरीबों को राहत की सरकार की घोषणाओं के दूसरे ही दिन तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 1 रूपया 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था। सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों को तय करने की छूट मिलने के बाद तेल कंपनियां पंद्रह दिनों पर पेट्रोलियम उत्पादों की समीक्षा करती है और शुक्रवार को समीक्षा बैठक के बाद तेल कंपनियों ने यह फैसला किया।
तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक के बाद पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 1.40 रूपये प्रति लीटर की बढोतरी कर दी गई। शुक्रवार रात ये मुंबई में पेट्रोल का दाम 75.89 रूपये से बढकर 77.66 रूपये, कोलकाता में 76.59 रूपये से बढकर 78.34 रूपये और चेन्नई में 72.17 रूपये लीटर से बढकर 73.95 रूपये लीटर होगया।