धमाकों के गुनहगारों को मिलेगी सजा : ओबामा

धमाकों के गुनहगारों को मिलेगी सजा : ओबामा
X

वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बोस्टन को दहलाने वाले विस्फोटों के बाद जनता से शांति बनाये रखने तथा प्रशासन पर भरोसा बनाये रखने की बात कही। ओबामा ने कहा कि उनका प्रशासन दोषियों का पता लगाकर उन्हें इस कृत्य के लिए जवाबदेह बनाएगा। हालांकि राष्ट्रपति ने पूरे तथ्य सामने आने तक विस्फोट की प्रकृति को लेकर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बचने को कहा है।
ओबामा ने विस्फोट के बाद जारी एक बयान में कहा, ‘हम अब भी यह नहीं जानते कि किसने और क्यों ऐसा किया। जब तक पूरे तथ्य सामने नहीं आ जाते, तब तक लोगों को किसी भी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए। हम कोई गलती नहीं करेंगे और मामले की तह तक जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि हम इस बात का पता लगाया जायेगा कि किसने इन विस्फोटों को अंजाम दिया और उसने ऐसा क्यों किया। इसके लिए जो लोग या समूह जिम्मेदार होंगे, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि जब उनके राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल बोस्टन के मेयर और मेसाचुसेट्स के गवर्नर से बात की। ओबामा के मुताबिक, ‘आपको यह उम्मीद रखनी चाहिए कि इस संबंध में और जानकारी मिलते ही हमारी टीम आपको इस बारे में सूचित करेगी। इस समय हम अब भी जांच की प्रक्रिया में हैं लेकिन मैं बस यह दोहराना चाहता हूं कि हम यह पता लगाएंगे कि किसने ऐसा किया और हम उन्हें जवाबदेह बनाएंगे।’
ओबामा ने उन्होंने कहा कि वह और उनका प्रशासन मामले पर नजर रखे हुए हैं और वे स्थिति पर प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने सरकार के सभी संसाधनों को राज्य और स्थानीय अधिकारियों की मदद करने, हमारे लोगों की रक्षा करने, अमेरिका के आस-पास आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने और मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।’


Next Story