उद्भव मैराथन में शामिल होंगे सुशील कुमार
ग्वालियर | उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं आईटीएम यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान मे एलएनयूपीई के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होनें वाली माधवराव सिंधिया मैराथन का आयोजन इस वर्ष 14 अप्रैल को प्रात: 5 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व विजेता एवं ऑलम्पिक 2012 में रजत पदक जीतने वाले सुशील कुमार होंगे, जबकि केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर मैराथन दौड़ का यह आठवां आयोजन है तथा इस मैराथन में विगत वर्षों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुनील दत्त, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, उडऩ सिक्ख मिल्खा सिंह, क्रिकेट खिलाड़ी मौहम्मद कैफ, गौतम गंभीर, ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिन्द्रा, शटलर ज्वाला गुट्टा आदि ने शामिल होकर धावकों का उत्साहवर्धन किया है और इस बार विश्व विजेता पहलवान सुशील कुमार इसमें शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल ने बताया कि उद्भव वर्ष में तीन आयोजन करता है और इनमें मैराथन मुख्य है। एलएनयूपीई के कुलपति डॉ. रमेश पाल ने बताया कि ग्वालियर मैराथन आज राष्ट्रीय इवेन्ट बन चुका है। यह सभी वर्गो के लिए है। इस कारण उन्होंने दो दिन परीक्षाओं की तिथि में भी परिवर्तन किया है।
संस्था के सचिव दीपक तोमर और आईटीएम यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉ. ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष इस मैराथन में लगभग 20,000 लोग दौड़े थे और इस बार 25000 लोगों का लक्ष्य रखा गया है। यह मैराथन एलएनयूपीई से प्रारंभ होकर स्टेशन बजरिया, पड़ाव, फूलबाग, इन्दरगंज चौराहा, अचलेश्वर मंदिर होते हुए जीवाजी क्लब पहुंचेगी तथा इसमें एक लाख इक्यावन हजार के नगद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। धावकों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पानी, पुलिस वैन, एम्बूलेन्स के साथ ही धावकों के अस्वस्थ्य होने पर मैराथन मार्ग में तीन अस्पतालों में उनके उपचार की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के एमडी दौलत सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजू कुकरेजा एवं सचिव राजू सेठ कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल, जनसम्पर्क अधिकारी अनिल माथुर, दीपक तोमर, मनोज अग्रवाल, सुरेन्द्र कुशवाह आदि ने भी कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी।