नए रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कार्यभार

नए रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कार्यभार
X

नई दिल्ली। नए रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज यहां नए रेलमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया। रेल भवन में अपने द्वितीय तल पर स्थित अपने कार्यालय में उन्होने कार्यभार संभालने के बाद रेलवे बोर्ड के सदस्यों के साथ मंत्रणा की। रेलवे के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि रिश्वत लेने के एक मामले में फंसे रेल मंत्री पवन बंसल ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रेलवे का कार्यभार सीपी जोशी को दे दिया गया था पर उन्होने भी केंद्रीय मंत्रीमंडल में गत सोमवार को हुए विस्तार से पूर्व मंत्रीमंडल से त्यागपत्र दे दिया था। श्री जोशी को कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाया गया।

Next Story