उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते मोदी की हवाई यात्रा टली
देहरादून। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। जबकि राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए मोदी के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी है। इसलिए वहां की स्थिति का जायजा हवाई दौरा से करने की बात कही जा रही थी लेकिन खराब मौसम के चलते आज का यह दौरा फिलहाल टाल दिया गया है।
वहीं इससे पहले उत्तराखंड पहुंचे मोदी ने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में पूरा देश इस पर्वतीय राज्य के साथ खड़ा है। हम इस संकट से निबटने में राज्य सरकार को जो भी मदद कर सकते हैं, करेंगे।’ भाजपा नेता उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे हैं।
गुजरात मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि वह आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मिलेंगे और इस स्थिति से निबटने के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, उसकी पेशकश करेंगे। वहीं इस तबाही में गुजरात के भी लोग फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा लिये मोदी ने यहां का दौरा करने का फैसला लिया है। साथ ही दो चार्टर्ड 747 बोइंग विमान गुजरात के तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए अहमदाबाद की उड़ान भरेंगे। इन विमानों में एक बार में 140-140 यात्री सवार हो सकते हैं।