फिक्सिंग: उच्चतम न्यायालय में होगी सीबीआई जांच की मांग पर सुनवाई

फिक्सिंग: उच्चतम न्यायालय में होगी सीबीआई जांच की मांग पर सुनवाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मैच एवं स्पॉट फिक्सिंग की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल एक याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। आईपीएल में मैच और स्पॉट फिक्सिंग की आंच बीसीसीआई से होते हुए देश की राजनीति तक पहुंच गई है। इसी को देखते हुए राजनीतिक हस्तियों से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने भी फिक्सिंग पर नकेल कसने के साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है।
याचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा है कि मैच फिक्सिंग मामले की मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस अलग-अलग जांच कर रही है। इस वजह से इसमें देरी हो सकती है और जांच के भटकने का खतरा भी है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग की जांच एक ही एजेंसी यानी सीबीआई को दे दी जाए।

Next Story