फ्रेंच ओपन: फाइनल में फेरर से भिड़ेंगे नडाल

पेरिस | नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1, 6-7, 9-7 से हराकर ऐतिहासिक आठवें फ्रेंच ओपन खिताब की ओर कदम बढ़ाया। फाइनल में उनका मुकाबला अपने हमवतन डेविड फेरर से होगा।
नडाल ने पुरुष एकल सेमीफाइनल में चौथे सेट में दो बार बढ़त गंवाने के साथ सेट भी गंवाया। उन्होंने हालांकि पांचवें और निर्णायक सेट में 2-4 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को चार घंटे और 37 मिनट चले मुकाबले में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। जोकोविच ने निर्णायक सेट में 7-8 के स्कोर पर बिना कोई अंक बनाए ही अपनी सर्विस गंवा दी और इसके साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
एक ही ग्रैंडस्लैम को आठवीं बार जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे स्पेन के 27वें तीसरे वरीय नडाल रविवार को होने वाले फाइनल में स्पेन के अपने हमवतन डेविड फेरर से भिड़ेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त फेरर ने फ्रांस के खिलाड़ी जो विलफ्रेड सोंगा को 6-1, 7-6, 6-2 से हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया।


Next Story