यूपी: जातिगत राजनीतिक रैलियों पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक

यूपी: जातिगत राजनीतिक रैलियों पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली जातीय रैलियों पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह फैसला एक जनहित याचिका की सुनवाई में दिया है। इस संबंध में सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों को नोटिस भी जारी की गई है। मोती लाल यादव नामक व्यक्ति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दायर याचिका दायर में कहा था कि जातीय सम्मेलनों से राज्य में विद्वेष फैल रहा है। याची के वकील ने कहा है कि इन रैलियों में दूसरी जतियो कें बारे में भेदभावपूर्ण बातें की जा रही हैं और जाति विशेष की भावनाओं को भी भड़काया जा रहा है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से सत्तारूढ़ दल सपा और प्रमुख विपक्षी दल बसपा ब्रह्मणों और मुसलमानों की लुभाने के लिए जातीय रैलियां कर रही हैं।

Next Story