भारत दुनिया का युवा देश, सही दिशा की जरूरत: मोदी
पुणे । भाजपा चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में कहा कि भारत दुनिया का युवा देश है। यह विश्व को सब कुछ दे सकता है लेकिन जरूरत है ऐसे नेतृत्व की जो इन्हें सही दिशा दे सके क्योंकि देश में निराशा का माहौल है। शिक्षा के आधुनिकीकरण की वकालत करते हुए उन्होंने उसके पश्चिमीकरण को सिरे से नकार दिया। मोदी ने कहा कि शोध को विकास व राष्ट्र निर्माण से जोड़ना जरूरी है।
फर्म्युसन कॉलेज में युवाओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की आवादी 65 प्रतिशत है। और उनको सही दिशा की जरूरत है, जिससे वह देश के साथ पूरी दुनिया का निर्माण कर सकें। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वे सोशल मीडिया के जरिए युवाओं से जुड़े रहते हैं और उनके भाषण में कई विचार नौजवानों के होते हैं।
मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय प्राचीन शिक्षा पद्धति ‘गुरकुल‘ की सराहना करते हुए कहा कि देश की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। अनवरत शोध पर जोर देने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि इसके बगैर देश का सतत विकास संभव नहीं है।