जम्मू में बाढ़ से 8 की मौत, 1500 घर क्षतिग्रस्त

जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ में आठ लोगों की मौत हो गई है और 1,500 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से अब तक हुई मौतों में आठ में से पांच की मौत घर ढहने से हुई और तीन उफनती हुई नदी के पानी में बह गए।
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन और सेना द्वारा शीघ्र चलाए जा गए बचाव कार्य के दौरान बाढ़ से विभिन्न इलाके में फंसे हुए 80 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अधिकारी ने कहा, "यहां बुधवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से लगभग 1500 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।"बारिश और भूस्खलन से जम्मू इलाके में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुई है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग में स्थित बटोटे, बैनिहाल और उधमपुर में भूस्खलन हुआ है जिससे यातायात बाधित हो गई है। राजमार्ग पर यातायात संचालित करने का प्रयास जारी है और यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को सड़क खोला जाएगा। ज्यादातर जानमाल की हानि तवी और चेनाब नदी के जलस्तर के बढ़ जाने से हुई है। चेनाब नदी के पानी से जम्मू जिले के बाकोरे गांव में एक मंदिर और स्कूल की इमारत बह गई है। प्रशासन ने इलाके में पहले से ही चेतावनी जारी कर दी है। नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की जा रही है। मौसम विभाग ने यहां खराब मौसम के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए हैं। विभाग के मुताबिक, जम्मू के अधिकांश इलाके में मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

Next Story