दोषी साबित हुआ तो सजा भुगतने को तैयार :जायसवाल
नई दिल्ली । कोयला घोटाले से संबंधित फाइलों की गुमशुदगी पर कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि अगर दोषी साबित हुआ तो सजा भुगतने को तैयार हूँ। कोयला मंत्री ने यह बात राज्यसभा में विपक्ष द्वारा उठाये गये सवाल पर सफाई पेश करते हुए कहीं।
सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष द्वारा घेरे जाने के बाद कोयला मंत्री ने कहा कि गायब फाइलों की तलाश जारी है। इससे पहले भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने इस मामले पर प्रधानमंत्री से सफाई मांगते हुए आरोप लगाया था कि जो फाइलें गायब हुईं हैं उनमें कई कांग्रेसी नेताओं के नाम हैं।
विपक्ष ने पीएम को सवालों के घेरे में लेते हुए पुछा कि इतनी जरूरी फाइलें कैसे और कब गायब हुई सरकार को इसका जवाब देना होगा। कोयला मंत्रालय फाइलों को गायब करके प्रधानमंत्री और कई आला अधिकारियों को बचाने की साजिश रच रहा है। इधर, सीताराम येचुरी ने कहा कि इतना सब कुछ मंत्रालय के भीतर होता गया और मंत्री या सरकार के किसी भी आला अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं पड़ी। ये बात कुछ हजम नहीं हो रही है।वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोयला मंत्री का बयान संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने इस मामले को लेकर कोई एफआइआर क्यों नहीं दर्ज कराई है? उन्होंने एक कमिटी बनाकर इस मामले की पुख्ता जांच कराने की बात पर जोर दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कुल 147 फाइलें गायब हुई हैं। इस मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले तेलंगाना मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई थी। गौरतलब है कि सोमवार को भी राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी और हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।