देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
X

नई दिल्ली। पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के इस अवसर पर आज आधी रात करोड़ों हिन्दुओं के सोलह कलाओं, आराध्य तथा 64 विद्याओं के धनी भगवान श्रीकष्ण के जन्मोत्सव को परंपराओं को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस शुभावसर पर आज सभी कृष्ण मंदिरों में खास सजावट की गई है। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्लम से जुड़ी कथाओं को झाकियां निकाली जा रही हैं।
वहीं, घर में लोग कल जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान कृष्ण का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। घर-घर में लाला के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री मथुरा पहुंच चुके हैं।
जन्मस्थली मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान परिसर की भव्य सजावट की गई है। जन्मस्थान के हर मंदिर को विशेष साज सज्जा से प्राचीन कालीन राजधानी का रूप देने का प्रयास किया गया है। मथुरा, वंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव तथा बलदेव आदि के मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं।

Next Story