राष्ट्रपति ने राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति ने राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिंदी दिवस के अवसर पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और राष्ट्रीयकृत बैंकों को हिंदी के इस्तेमाल में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
राष्ट्रपति ने इस मौके पर कहा कि ये राजभाषा पुरस्कार हिंदी के अधिकतम उपयोग के प्रति अनिवार्य प्रोत्साहन प्रदान करेंगे। प्रणब ने कहा कि आम आदमी की भाषा होने के कारण हिंदी देश को एक सूत्र में बांधने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में हिंदी का एक विशेष योगदान है और हमें हिंदी और स्थानीय भाषाओं के विकास को प्रोत्साहित करना चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि तकनीकी विषयों की पुस्तकें हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होनी चाहिए। प्रणब ने कहा कि हमें इंटरनेट पर भी हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

Next Story