मुबंई इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हुई
X
मुंबई | मुंबई के मझगांव इलाके में शुक्रवार को एक इमारत गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़ कर 61 हो गई है। लगभग 48 घंटों के प्रयास के बाद बचाव अभियान सुबह रोक दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है। बीएमसी ने दो जांच समितियां बनाई हैं और ऐसी अवस्था वाली इमारतों के ऑडिट का आदेश दिया है। स्थानीय निकाय ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। विदित हो कि डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के समीप ब्रह्मदेव खोत मार्ग पर स्थित बीएमसी की पांच मंजिला यह इमारत शुक्रवार की सुबह गिर गई थी। 30 साल पुरानी इस इमारत को सी-2 श्रेणी में रखा गया था जिसका मतलब था कि इसकी तत्काल मरम्मत की जरूरत थी। इमारत में करीब 21 परिवार रहते थे।
Next Story