राजनाथ ने सोनिया पर साधा निशाना

राजनाथ ने सोनिया पर साधा निशाना
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोनिया ने कल कहा था कि भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति करती है। बल्कि सच तो यह है कि भाजपा नहीं ​बल्कि कांग्रेस ही जात-पात की राजनीति करती है। भाजपा की राजनीति इंसानियत की है। रामलीला मैदान में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ही एक बार स्वयं कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है। कांग्रेस ने इससे पहले भी सेना में कौमी बंटवारा करवाने की बात कर सच्चर कमेटी लागू करने को कहा था।
राजनाथ ने कहा यह विडंबना है कि जहां देश के सर्वोच्च न्यायालय की एसआईटी ने नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है उसके बावजूद मनमोहन कहते हैं कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश बर्बाद हो जाएगा तो क्या उनके रहते देश आबाद हो गया है क्या? मोदी के इस पद पर आने से देश का चौतरफा विकास होना संभव है।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कल कांग्रेस के बड़े नेता मणिशंकर ​अययर के मोदी पर 'चाय' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सामंतवादी मानसिकता वाले नेता हैं। भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र मौजूद है तभी तो पार्टी एक चाय वाले को भी प्रधानमंत्री बना सकती है। कांग्रेस में ऐसा नहीं है क्योंकि वहां वंशवाद की राजनीति है।
गौरतलब है कि इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए रण्नीति तय करने और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के लिए आज दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है।



Next Story