नियम विरुद्ध हो रहा है अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीयन

भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे है। पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति के सदस्य रमाकांत मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि वे नियम विपरीत अल्ट्रासाउंड सेंटरों का पंजीयन करा रहे हैं। सरेआम नियमोंं को ताक पर रखकर मान्यता दी गई है जिसके चलते प्रदेश व केन्द्र से आई टीमों के निरीक्षण में शर्मिंदा होना पड़ा है।
जिला सलाहकार समिति के सदस्य रमाकांत मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डॉ. ऊषा मिश्रा व डॉ. हरिनाथ गर्ग के अल्ट्रा सेंटर नियम विरुद्ध पंजीयन कराए गए हैं। यहां तक कि जिला सलाहकार समिति के ध्यान में लाए बगैर डॉ. ऊषा मिश्रा को मान्यता दे दी गई जबकि उनके विरुद्ध सागर में प्रकरण पंजीबद्ध है। साथ ही निरीक्षण दल की टीप को अनदेखा किया गया है। दिल्ली से आई टीम ने जिसे बाद में शील्ड कर दिया था।
डॉ. हरिनाथ गर्ग द्वारा दो जिलों में तीन केन्द्रों के लिए गलत तरीके से पंजीयन कराकर गंभीर अपराध किया गया है। लेकिन इन पर कार्रवाई तो दूर की बात उलट उनका पंजीयन करा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. गर्ग के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अन्यत्र जिले से एक लड़का आता है जो अल्ट्रासाउंड करता है।

Next Story