राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जाहिर की कि इस साल का जश्न 'अज्ञानत के अंधकार' को समाप्अझत कर देगा। राष्ट्रपति ने भारत और विदेशों में रह रहे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, " दिवाली खुशी और उत्साह का सूचक है। यह बुराई पर अच्छाई का, अज्ञानता पर ज्ञान का और अंधेरे पर उजाले की जीत है। यह सभी धर्मो और समुदाय के लोगों के बीच मित्रता और भाईचारा के बंधन को मजबूती देने का भी अवसर है।"


Next Story