मतदाता सूची में 10 तक जुड़ेंगे नाम

श्योपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत गत 15 अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर तक दावे आपत्तियाँ प्रस्तुत की जा सकती हैं। साथ ही एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाता अपना नाम सूची में जु$डवा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत 19 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को दावे आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिये विशेश शिविर आयोजित किए जायेंगे। इन शिविरों में संबंधित बीएलओ द्वारा दावे और आपत्तियाँ प्राप्त की जायेंगी। इस मौके पर बूथ लेवल एजेण्ट भी उपस्थित रहकर इस काम में सहयोग करेंगे। इसी प्रकार जिले में नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों के लिये की जा रही तैयारियों को भी जारी रखने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिये जा चुके हैं। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिये यदि शहर में पहले से चिन्हित सभा स्थलों के अलावा कोई और स्थल हों तो उनके प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। 

Next Story