राजनाथ ने युवाओं से शांति और सौहार्द का संदेश फैलाने को कहा

राजनाथ ने युवाओं से शांति और सौहार्द का संदेश फैलाने को कहा

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के युवाओं से शांति और सौहार्द का संदेश फैलाने और समाज के कल्याण के लिए काम करने का आहवान किया।
निरंकारी फाउंडेशन की ओर से आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखने से पहले सिंह ने कहा कि वह दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता से काफी प्रभावित है और उनका मानना है कि कोई आध्यात्मिक ताकत इन्हें इस आयोजन तक लाई है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी ऐसी रैली आयोजित करती तब इतनी संख्या में लोगों को लाने में कई करोड़ रुपये खर्च किये बिना संभव नहीं होता। इतनी संख्या में युवाओं की हिस्सेदारी के लिए कुछ आध्यात्मिक ताकत रही होगी। गृहमंत्री ने कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु वर्ग की है और दुनिया के किसी देश में इतनी बड़ी संख्या में युवा आबादी नहीं है।


Next Story