देवेंद्र फडणवीस ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ
मुंबई | देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ विनोद तावड़े, एकनाथ खड़से, सुधीर मुनघंटीवार, पंकजा मुंडे, दिलीप कांबले, विद्या ठाकुर और अन्य लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट के कई सदस्य, लालकृष्ण आडवाणी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के नेताओं ने हिस्सा लिया।
गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह के बहिष्कार के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी समारोह में पहुंचे। उन्हें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अंतिम समय में फोन किया गया।
समारोह में कारपोरेट नेता, बालीवुड स्टार एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दक्षिण मुंबई में स्थित वानखेडे स्टेडियम के आसपास बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और इस समारोह के लिए 2,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में पहली बार खुले में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।