जनसुनवाई में सुनी 160 लोगों की समस्याएं
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कलेक्ट्रेट न्यायालय कक्ष में आज जनसुनवाई में 160 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। इस समय प्रभारी अपर कलेक्टर अशोक कम्ठान, डिप्टी कलेक्टर प्रभात रंजन उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर पंकज शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में मुरैना गांव की निवासी श्रीमती सरवती पत्नी जोहरी ने आवेदन दिया कि मेरे कान का परदा खराब है मुझे सुनाई नहीं पड़ता है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कान के पर्दे का इलाज कराकर सामाजिक न्याय विभाग से कान की मशीन प्रदाय करने की कार्रवाई की जाए। इसी के साथ राजकिशोर शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा किशनपुर निवासी ने विकलांग प्रमाण पत्र देने की बात कही। कलेक्टर ने मेडीकल बोर्ड में प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने पेंशन, छात्रवृत्ति, नामांतरण, साफ सफाई, पीने के पानी, भूमि विवाद, रास्ता रोकने आदि प्रकार की समस्याओं को सुना जिनका निराकरण भी मौके पर किया। शेष आवेदनों को निराकरण करने के लिए अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित की।