भारतीय वायु सेना का 82 वां स्थापना दिवस,सचिन ने भी लिया हिस्सा

नई दिल्ली | भारतीय वायु सेना ने आज अपना 82 वां स्थापना दिवस मनाया। भारतीय वायु सेना का आधिकारिक रूप से गठन 8 अक्तूबर 1932 को किया गया था जब इसे भारतीय साम्राज्य की सहायक वायु सेना के रूप में स्थापित किया गया था इस मौके पर हिन्डन वायु एयर बेस पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस परेड में भाग लिया। चार साल पहले उन्हें ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि दी गई थी। विमानन क्षेत्र के अलावा वह पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। सेना और नौसेना प्रमुख भी इस परेड के गवाही बने।
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) दिवस पर वायु सेना कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश को उन पर गर्व है और उनकी बहादुरी एवं प्रतिबद्धता आगे भी प्रेरित करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ वायु सेना दिवस पर मैं हमारे वायु सेना कर्मियों को नमन करता हूं। वे हमारा गर्व है और उनकी बहादुरी, प्रतिबद्धता एवं समर्पण हमें आगे भी प्रेरित करते रहेंगे।’ आज भारतीय वायु सेना का 82वां स्थापना दिवस है। वायु सेना अध्यक्ष अरूप राहा ने इस सामरोह के मौके पर पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत शांति चाहता है। मि.राहा ने इससे गंभीर मुद्दा बताया, उन्होंने कहा कि इस मुददे के सामधान को लेकर हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित ।

Next Story