नेपाल: बस दुर्घटना में 10 की मौत

काठमांडू। आज तड़के नेपाल के हाइवे पर दो बसों में हुई भीषण टक्कर से बस में सवार दस यात्री की मौत हो गई ज​बकि 30 अन्य के घायल होने का समाचार है।
उपरोक्त घटना नेपाल के दक्षिण-पश्चिम हाइवे के पास घटी जो दक्षिण्-पूर्वी कांठमांडू से एक सौ बीस किलोमीटर दूर स्थित है । घायलों में 12 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है । घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस दल का कहना है कि चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने के कारण यह घटना घटित हुई । चालक मौके से फरार हो गया ।

Next Story