दो लाख की धान सहित ट्रक चालक गायब

ग्वालियर । जनकगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप से गायब हुए 250 बोरे धान से भरे ट्रक से 75 बोरे धान गायब हो गई। ट्रक पुलिस को शिवपुरी जिले में पलटा मिला है जबकि चालक गायब है। धान व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी ट्रांसपोर्ट का ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचबी 1678 विगत 30 अक्टूबर को दाल बाजार ग्वालियर के व्यापारी मनोज पुत्र नवल किशोर गुप्ता की 250 बोरे धान लेकर ग्वालियर से गुजरात के लिए निकला था। तय दिनांक को ट्रक गुजरात स्थित अपने गंतव्य तक तो नहीं पहुंचा। इसके बाद जब ट्रक की पड़ताल की गई तो ट्रक शिवपुरी जिले की सीमा में पलटा मिला। ट्रक के पास पहुंचकर देखा तो उसके अंदर से 75 बोरे धान गायब थी। गायब हुई धान की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। खोजबीन के बाद भी जब ट्रक चालक वकील का पता नहीं चला तो व्यापारी ने ट्रक चालक वकील के विरुद्ध भादंवि की धारा 406 के तहत अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करा दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

Next Story