नपा की उदासीनता, नहीं की गई साफ-सफाई

भाण्डेर। बीते दिनों मुर्हरम के संबंध में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडी.एम. पी.डी.गुप्ता ने बिजली विभाग सहित नगर पंचायत को निर्देशित किया तथा मोर्हरम के अवसर पर जिन जगहों पर ताजिया दारी होना है वहां पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जाये लेकिन नगर पंचायत परिषद् के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते नगर के अंदर मुर्हरम के दिन रविवार की रात हमेशा की तरह घटिया बाजार पर बुर्राखों का आगमन होता है उस जगह पर गंदगी दिखाई दे रही थी। जिसके बाद आम जन द्वारा नगर पंचायत रात्रि में ही सूचित किया गया जिसे सफाई दरोगा देखकर वापिस चले गये।
इनका कहना है
घटिया बाजार पर कूड़े की जानकारी मुझे रात में मिल गयी थी। जिसको पांच बजे के बाद किसी व्यक्ति के द्वारा फेंका गया जिसे मैं सुबह उठवा लूंगा।
राजवीर राय
स्वच्छता निरीक्षक
नगर परिषद भाण्डेर 

बीते दिनों मुर्हरम के संबंध में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडी.एम. पी.डी.गुप्ता ने बिजली
Next Story