उच्चत्तम न्यायालय ने की आसाराम की जमानत अर्जी खारिज

उच्चत्तम न्यायालय ने की आसाराम की जमानत अर्जी खारिज
X

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में पिछले कई महीनों से जेल में बंद 72 वर्षीय आसाराम की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। उच्चत्तम न्यायालय ने आज उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। उच्चत्तम न्यायालय ने आसाराम की जमानत अर्जी खारिज यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मामले में अभी गवाहों की गवाही बाकी है तथा उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी अपूर्ण है। साथ ही, न्यायालय ने कहा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हम अंतरिम जमानत पर कोई फैसला करेंगे। गौरतलब है कि आसाराम की मेडिकल जांच बुधवार तीन दिसंबर को होनी है।

Next Story