पूरे देश में एक जनवरी से बैंक खाते में जाएगी रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी

पूरे देश में एक जनवरी से बैंक खाते में जाएगी रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी
X

भोपाल | केंद्र सरकार पूरे देश में एक जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी को बैंक खाते में देने की योजना शुरू करेगी। इसके लिए गैस उपभोक्ताओं को अपना गैस का संपर्क बैंक खाते से जोड़ना होगा, वरना गैस सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसका मूल्य बाजार मुल्य पर निर्धारित होगा।
मध्यप्रदेश के चार जिलों-हरदा, खंडवा, बुरहानपुर और होशंगाबाद में यह योजना पिछले महीने यानी 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है। बाकी के अन्य जिलों में भी एक जनवरी से यह शुरू हो जाएगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, लेकिन उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन अपने बैंक खाते से जुड़ाना पड़ेगा। हालांकि, इस योजना का लाभ 1 जनवरी से वही उठा सकते है जिन्होने 31 दिसम्बर तक गैस का संपर्क बैंक खाते से जोड़ लिया हो।
अन्य उपभोक्ताओं को सब्सिडाइज्ड सिलेंडर मार्च तक मिलता रहेगा। लेकिन, मार्च के बाद ऐसे उपभोक्ता सब्सिडी से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि एक अप्रैल से इस योजना को मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में पूर्णत: लागू कर दिया जाएगा। तब जो उपभोक्ता बैंक से नहीं जुड़े होंगे, वे सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं ले पाएंगे।
मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत बैंकों और गैस एजेंसियों द्वारा नागरिकों को अपना बैंक खाता गैस कनेक्शन के साथ जोड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है , ताकि सभी को सब्सिडी का लाभ मिल सके।

Next Story