नए साल में मिल सकता है सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा

नए साल में मिल सकता है सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा
X

नई दिल्ली। इस साल जो पेट्रोल-डीजल के दाम नीचे आने का सिलसिला शुरू हुआ है वह अगले साल तक जारी रह सकता है। बुधवार आधी रात को पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के गिरने का लाभ तेल कंपनियों को देने का मन बना रही है। यह कंपनियों के लिए नए साल का तोहफा हो सकता है।
हालांकि अधिकारियों ने बताया कि यह कटौती बड़ी नहीं होगी, ऎसा इसलिए है क्योंकि तेल के दाम में आई गिरावट से होने वाला मुनाफा डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर होने के चलते काफी हद तक कम हो गया है। दो सप्ताह पहले डॉलर के मुकाबले रूपया 61.95 पर था, जबकि अब यह 63.26 पर पहुंच गया है।
अगर नए साल में पेट्रोल के दाम में कटौती होती है तो यह लगातार नौंवी कटौती होगी, वहीं डीजल के दाम में लगातार पांचवी। सरकार की नजर इस समय फरवरी में होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर है। बीजेपी सरकार ने दिल्ली के वोटरों को रिझाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी का क्रडिट भी लेना शुरू कर दिया है। इस साल 31 जुलाई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम 12 रूपए प्रति लीटर तक नीचे आ चुके हैं, वहीं 18 अक्टूबर से डीजल के दाम 8.50 रूपए प्रति लीटर तक गिर चुके हैं।

Next Story