उप्र में ट्रेन की चपेट में आयी स्कूल वैन, पांच बच्चों की दर्दनाक मौत

उप्र में ट्रेन की चपेट में आयी स्कूल वैन, पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में ट्रेन की चपेट में एक स्कूल वैन के आने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुघर्टना मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुटहर महासव गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों को लेकर एक वैन आज सुबह लगभग आठ बजे मानवरहित रेलवे क्रासिंग पार कर रही थी।
इसी बीच रेलवे ट्रैक पर शाहजंग-मऊ पैसेंजर ट्रेन आ गई, जिससे वैन उसके चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल वैन के परखश्चे उड़ गए और उसमें बैठे पांच स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल बच्चों को जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया है। उनमें से कुछ की हालत नाजुक देख उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल भेजा गया है। 

Next Story