मुंबई इंडियंस के साथ नई भूमिका में नजर आ सकते हैं पोटिंग
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मुंबई इंडियंस के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग नई भूमिका में नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार वे टीम के मुख्य कोच होंगे या फिर मुख्य मेंटर भी हो सकते हैं। अभी कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन मुंबई के टीम प्रबंधन में बदलाव के संकेत नजर आ रहे है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए है या नहीं। पोंटिंग पिछले सत्र में टीम के बल्लेबाजी कोच थे। टीम के मुख्य कोच जॉन राइट की स्थिति को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि क्या वे इस बार टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं। मेंटर अनिल कुंबले टीम के साथ तो बने रहेंगे, लेकिन उनका पद क्या होगा इसको लेकर भी असमंजस है। कुंबले के मेंटर रहते टीम ने 2013 में शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल तथा चैंपियंस लीग खिताब हासिल किए थे। इस वर्ष 2014 में भी टीम का प्रदर्शन खराब नहीं रहा और टीम आईपीएल में चौथे स्थान पर रही। वैसे टीम चैंपियंस लीग के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।