यमन: हिंसक झड़प में 60 की मौत
सना। उत्तरी यमन में दो कबीलों के बीच हुई ताजा हिंसक झड़प में 60 लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों घायल हो गए। ओमरान प्रांत में शिया समुदाय के विद्रोही हुती कबीले और हाशिद कबीले के लोगों के बीच कल सशस्त्र संघर्ष हुआ जिसमें हुती aकबीले के 40 और हाशिद कबीले के कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि हुती कबीले के लोगों ने गत पांच जनवरी को हाशिद कबीले के वर्चस्व वाले ओमरान प्रांत पर हमला किया था और तब से दोनो कबीलों के बीच हिंसक संघर्ष चल रहा है।
Next Story