धोनी ने दो चैनलों पर ठोका मानहानि का दावा

धोनी ने दो चैनलों पर ठोका मानहानि का दावा
X


चेन्नई|
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ‘जी मीडिया’ के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है| ये मुकदमा उन्होंने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उनका नाम उछालने के लिए किया है| इसके अतिरिक्‍त धोनी ने न्‍यूज नेशन चैनल पर भी मानहानि का मुकदमा किया है. इसके साथ ही मद्रास हाई कोर्ट ने चैनलों को धोनी की आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल होने का दावा करने वाली कोई भी खबर न प्रसारित करने का निर्देश दिया है. धोनी ने मीडिया हाउस पर उनके नाम को गलत तरीके से उछालने और छवि खराब करने का आरोप लगाया है. धोनी ने दावा किया कि उनके ऊपर फिक्सिंग के आरोपों वाली जी न्यूज की खबरें बिल्कुल झूठी, अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण थीं. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी 2014 को जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड, उनके एडिटर और बिजनेस हेड सुधीर चौधरी ने सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर जी संपत कुमार के साथ मिलकर मेरे खिलाफ झूठी खबरें प्रसारित और प्रकाशित की थीं. जी न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट्स में कहा था कि आईपीएल फिक्सिंग मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का नाम सामने आ रहा है|

Next Story