पवार की सलाह, स्याही मिटाकर दोबारा वोट डालो

पवार की सलाह, स्याही मिटाकर दोबारा वोट डालो

नई दिल्ली । एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने मतदान प्रक्रिया पर विवादित बयान देते हुए अपने समर्थकों से कहा है कि वे लोकसभा चुनाव में एक बार वोट देने के बाद हाथ की स्‍याही मिटाना मत भूलें। पवार ने समर्थकों से कहा कि वे सतारा और मुंबई दोनों जगह वोट देना न भूले, एक बार सतारा से वोट देकर स्‍याही मिटा दें और दोबारा से मुंबई वोट डालने जाएं। गौरतलब है कि पिछली बार दोनों जगह एक ही दिन वोटिंग हुई थी, लेकिन इस बार सितारा में 17 को जबकि मुंबई में 24 को वोटिंग होनी है।

Next Story