दो सराफा प्रतिष्ठानों पर आयकर की कार्रवाई

दस्तावेज खंगालने में जुटे अधिकरी-कार्रवाई के डर से बंद हो गई सराफा की दुकानें

मुरैना। आयकर विभाग की टीम ने नगर के दो सराफा प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी का पता करने के लिए की जा रही है,अथवा असिस्मेंट के लिए। टीम अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी देने से इंकार कर कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी देने की बात कह रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों टीमों द्वारा प्रथक-प्रथक कार्रवाई कर दस्तावेजों की छानबीन जारी थी।
जानकारी के अनुसार आज दो वाहनों में सवार होकर इनकम टैक्स की प्रथक-प्रथक टीम लगभग दो बजे जौरा स्थित सर्राफा ब्यवसायी हरिशचन्द्र सर्राफ के प्रतिष्ठान सुदर्शन गोल्ड ऑर्नामेंटस एवं श्रीराम ज्वेलर्स प्रो. बृजमोहन सर्राफ के यहां पहुंची। दोनों टीमों ने सराफा फर्मों पर दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी।
दोनों फर्मों पर छापामार कार्रवाई की खबर बाजार में फैलते ही नगर की लगभग सभी सर्राफा दुकानें बंद हो गईं। दोनों फर्मो के बाहर सशस्त्र गार्ड तैनात है एवं वहां किसी प्रकार की आवाजाही बंद कर दी गई है। टीम के कुछ सदस्यों के सर्राफा व्यवसायी हरिशचंद्र सर्राफ की एक अन्य फर्म कांता वेयर हाउस पर पहुंचने की भी जानकारी मिली है।

Next Story