मुख्य चुनाव आयुक्त ने अच्छे मतदान की जताई उम्मीद

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण में मतदान का प्रतिशत बढने से मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत खुश है। सम्पत ने कहा कि हम प्रत्येक चरण में अच्छे मतदान की उम्मीद कर रहें हैं।
उन्होंने कहा कि 14 राज्यों में मतदान बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें से कुछ-कुछ संवेदनशील इलाकों में मतदान चल रहा है। संपत ने कहा कि जनता अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए हमेशा आगे आई है। हमें पूरी उम्मीद है कि वे इस बार भी ऐसा कर निष्पक्ष मतदान करेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके बारे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव का कहना है कि इस बार दिल्ली में मतदान के पुराने सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। अपना वोट डालने के बाद देव ने कहा, `इस बार दिल्ली में पुराने सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि युवाओं और महिलाओं सहित बहुत लोग मतदान करने आएंगे। 

Next Story