भिण्ड में पहली बार नहीं होगा पुनर्मतदान

भिण्ड। लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन के पुख्ता इंतजाम के तहत जिले में मतदान पहली बार बिना हिंसा के शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिले में प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था से पहली बार कोई रीपोल नहीं हुआ है जिसमेंं भिण्ड जिले में विधानसभा क्षेत्र अटेर-नौ में मताधिकार का उपयोग करने वाले पुरुष मतदाता 57 हजार 731 एवं महिला मतदाता 30 हजार 267 कुल मताधिकार का उपयोग करने वाले 87 हजार 998 जिसका प्रतिशत 44.06 रहा, भिण्ड-10 विधानसभा क्षेत्र में मताधिकार का उपयोग करने वाले पुरुष मतदाता 64 हजार 807 महिला मतदाता 39 हजार 157 कुल मताधिकार का उपयोग हुआ। एक लाख तीन हजार 964 जिसका प्रतिशत 45.45 रहा, लहार विधानसभा क्षेत्र-11 मताधिकार का उपयोग करने वाले पुरुष मतदाता 63 हजार 483 महिला मतदाता 34 हजार 966 कुल मताधिकार का उपयोग करने वाले 98 हजार 449 जिसका प्रतिशत 43.74, विधानसभा क्षेत्र-12 मेहगांव मताधिकार का उपयोग करने वाले पुरुष मतदाता 69 हजार 62 महिला मतदाता 34 हजार पांच कुल मताधिकार का उपयोग करने वाले एक लाख तीन हजार 67 जिसका प्रतिशत 43.87, विधानसभा क्षेत्र गोहद अजा-13 में पुरुष 53 हजार 636 महिला मतदाता 25 हजार 964 कुल मताधिकार का उपयोग करने वाले 79 हजार 600 जिसका प्रतिशत 40.39 इस प्रकार भिण्ड जिले का मतदान का प्रतिशत 43.58 रहा। साथ ही दतिया जिले का मतदान प्रतिशत 49.85 रहा।
वर्ष 2009 में करीब 38.96 प्रतिशत मतदान हुआ था इसमें से 48.09 पुरुष मतदाताओं ने और 27.54 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था। वहीं इस बार मतदान पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4.62 फीसदी अधिक है। 

Next Story