जनमानस

राष्ट्रीय मूल्य व धरोहर की कबाड़ा राजनीति

कांग्रेस नेतृत्व की सरकार में नौ सेना ने पाक की हार का सबब बनने वाले भारत के पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को 93 करोड़ रुपए में कबाड़ के तौर पर बेच दिया है। वहीं एक पत्रकार महिला के साथ जघन्य दुराचार करने वाले दुष्कर्मियों के बचाव में मुलायम सिंह ने उनकी फांसी को गलत ठहराया है। जिन दुष्कर्मियों को फांसी सुनायी गई वे ज्यादातर मुस्लिम थे अत: मुस्लिमों के हितैषी बनकर मुल्ला मुलायम इन अपराधियों में भी वोट देख रहे हैं। ऐसी कबाड़ा राजनीति में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की विचारधारा का मतलब कौन नहीं समझ सकता। ऐसे दलों का राष्ट्र विरोधी नजरिया लोकतंत्र की लूट ही कहा जा सकता है। इन्हें न राष्ट्र से प्रेम है और न ही राष्ट्रीय मूल्यों व धरोहर की रक्षा से सरोकार। मुलायम के चहेते आजम खान ने जहां सेना का सांप्रदायीकरण करने का अक्षम्य अपराध किया है वहीं उनके नेताजी ने देश में दुष्कर्मियों, आतंकियों की हौंसला अफजाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। ऐसी कबाड़ा राजनीति की मास्टर माइंड कांग्रेस सरकार व पार्टी को समर्थन देने का मुलायम मतलब अब जनता समझ चुकी है।

हरिओम जोशी, भिण्ड

Next Story