चुनाव की अधिसूचना आंध्र, तेलंगाना में जारी
हैदराबाद | आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एकसाथ कराए जाने के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। विधानसभा की 119 और लोकसभा की 17 सीटों के लिए 30 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद से बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 9 अप्रैल तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे जबकि 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश 2 जून को पृथक राज्य हो जाएंगे, लेकिन चुनाव आयोग राज्य विधानसभा और लोकसभा के चुनाव अविभाजित राज्य में कराने जा रहा है। राज्य के सीमांध्र क्षेत्र में 175 विधानसभा सीटों और लोकसभा के 25 क्षेत्रों में मतदान 7 मई को कराए जाएंगे। इस बीच तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच चुनावी गठबंधन नहीं हो पाया, हालांकि दोनों दलों के नेताओं ने शीघ्र समझौते की उम्मीद जताई है। भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन के बारे में फैसला लेने के लिए तेदेपा पोलित ब्यूरो की गुरुवार को बैठक होगी। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पार्टी ने तेलंगाना क्षेत्र में विधानसभा के 90 प्रत्याशियों की सूची तैयार की है।