राष्ट्रपति मुखर्जी ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति मुखर्जी ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन और उनकी शिक्षा का सार्वभौमिक महत्व है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमारे विचारों, शब्दों और काम में भर जाए और वैश्विक भाईचारे की राह पर आकाशदीप की तरह हमारा मार्गदर्शन करे।
मुखर्जी ने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षा में अहिंसा, शांति, दया और मानवता की सेवा के विचार ने मानव इतिहास और सभ्यता की प्रगति पर गहराई से असर डाला है। राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सार्वभौमिकता की वजह से विश्वभर में बड़ी संख्या में लोग बौध धर्म का अनुसरण करते हैं।


Next Story