पूर्वाचल में मोदी की 15 सभाएं होंगी
लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी छह से 10 मई के बीच पूर्वाचल से जुड़ी लोक सभाओं में जनसभाएं करेंगे। भाजपा ने इन जनसभाओं की सूची जारी कर दी है। पूर्वाचल की 18 लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है। इस दौरान मोदी बनारस में भी दो जनसभाएं (ग्रामीण व शहरी इलाके में) करेंगे। पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी छह, आठ एवं 10 मई को चार-चार जनसभा के माध्यम से लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
मोदी की जनसभा डुमरियागंज, महराजगंज, बांसगांव, आजमगढ़, लालगंज, घोसी, गाजीपुर, देवरिया, बलिया और मीरजापुर जिले में होनी हैं।
इनके अलावा मोदी अमेठी और चंदौली में जनसभाएं करते हुए भाजपा को वोट देने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। मोदी लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताएंगे।
Next Story