जनमानस
एक थाली के चट्टे-बट्टे बाप-बेटे
हाल ही में बदायूं (उप्र) में गैंगरेप डबल मर्डर केस की अग्नि में दहकता प्रदेश के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जब एक पत्रकार ने गैंगरेप के सन्दर्भ में कुछ प्रश्न किए तो, मुख्यमंत्री ने कहा आपके साथ तो नहीं हुआ ऐसा कुछ, अच्छा नमस्ते हम चलते हैं एक प्रदेश का मुखिया महिला पत्रकार से इस तरह बात करता है। शर्म की बात है। इससे पूर्व गैंगरेप के बारे में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी कुछ इसी तरह का लापरवाही भरा बयान दिया था नौजवानों से जवानी में ऐसी भूलें हो जाती हैं। क्या उनके परिजन के साथ ऐसा जघन्य अपराध घटित होने पर बाप बेटे के उक्त बयान ही रहेगे। मैं समझता हूं कदापि नहीं, फिर निम्न तबके अथवा आम आदमी के साथ हुए अपराध के लिए एक थाली के चट्टे-बट्टे बाप बेटे ऐसा अनर्गल प्रलाप करते है। नैतिक रूप से अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं बनता, आम आदमी को भविष्य में आने वाले समय में करारा जवाब देना ही होगा।
कुंवर वीरेन्द्र सिंह विद्रोही, ग्वालियर