देश के भविष्य के लिए लेने होंगे कड़े  फैसले: मोदी

देश के भविष्य के लिए लेने होंगे कड़े  फैसले: मोदी
X

पणजी | गोवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए कड़वे फैसले करने पड़ सकते हैं और इसके लिए हो सकता है उन्हें जनता की नाराजगी का सामना भी करना पड़े। साथ ही पीएम ने कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे, देश हित में लेंगे। मोदी ने कहा कि देश को आर्थिक बीमारी से बाहर निकालना है।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजट से पहले अपने महत्वपूर्ण बयान में मोदी ने कहा, 'देश को आर्थिक बीमारी से बाहर निकालना है, इसके लिए मुझे कड़े फैसले करने होंगे और इन कड़े फैसलों के कारण लोगों में नाराजगी भी आ सकती है लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग मेरा साथ देंगे। देश के भविष्य को लेकर कठोर फैसले लेने पड़ेंगे।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के हालात सुधरेंगे तो अच्छा लगेगा। इसके लिए देश के आर्थिक स्वास्थ्य को बल देना होगा।
इस मौके पर मोदी ने गोवा से अपना खास नाता बताया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। इससे पहले मोदी ने आज दोपहर भारतीय नौसेना के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रमादित्‍य राष्ट्र को समर्पित किया। करीब चार घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी आईएनएस विक्रमादित्य पर रहे और नौसेना के पोतों व लड़ाकू विमानों के शक्ति प्रदर्शनों को नजदीक से देखा।

Next Story