भूसा-चारे के लिए 14 लाख 35 हजार स्वीकृत

मुरैना । जिले की 11 पंजीकृत एवं क्रियाशील गौशालाओं को उनके यहां उपलब्ध गौवंशीय पशुओं की संख्या के आधार पर कलेक्टर मदन कुमार ने 14 लाख 35 हजार 872 रुपए की स्वीकृति चारा भूसा के लिए जारी की है। जिन गौशालाओं को राशि स्वीकृत की गई है उनमें रामरतन दास जी वैष्णव सेवा समिति करह ग्राम धनेला वि.ख.मुरैना को 490 पशुओं के लिए 3 लाख रुपए, गोविन्द गौशाला स्टेशन के पीछे मुरैना को 251 पशुओं के लिए एक लाख 60 हजार रुपए, मिथलेश किशोरीशरण गौसेवा समिति संजय कॉलोनी मुरैना को 38 पशुओं के लिए 24 हजार रुपए, कृष्ण गौशाला ग्राम कुम्हेरी जौरा को 42 पशुओं के लिए 27 हजार रुपए, बाबा बलरामदास गौशाला ल्होरीकापुरा वि.ख.पहाडग़ढ़ को 138 पशुओं के लिए 1 लाख 19 हजार 372 रुपए, नागाजी गौशाला बुधारा पोरसा को 105 पशुओं के लिए 67 हजार 400 रुपए, जय श्रीराम गौशाला समिति कैमराकलां को 103 पशुओं के लिए 70 हजार रुपए, कृष्ण गौशाला समिति गूंजबंधा वि.ख.अम्बाह को 54 पशुओं के लिए 36 हजार रुपए, निखिल गौशाला बनखण्डी सरकार ग्राम गैपरा जौरा को 110 पशुओं के लिए 70 हजार 600 रुपए, गौबर्धन गिर्राज गोकुल गौपालन समिति ग्राम करूआ वि.ख.मुरैना को 276 पशुओं के लिए एक लाख 70 हजार रुपए और गौसेवा आश्रम गौशाला डोमपुरा को 628 पशुओं के लिए 3 लाख 91 हजार रुपए स्वीकृत किये हैं।



Next Story