पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने दिया इस्तीफा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारायणन ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। पिछले कुछ दिनों से एम के नारायणन के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी। नारायणन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। उल्लेखनयी है कि केंद्र में सरकार बदलने के बाद यूपीए सरकार के कार्यकाल में नियुक्त किये गये राज्यपालों से इस्तीफा लेने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके बाद कई राज्यों के राज्यपाल ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि एम के नारायणन ने शुरू में इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर दिया था। इसी बीच विगत शुक्रवार को 36 सौ करोड के हेलीकाप्टर घोटाला मामले में सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी। उसके बाद उन्होंने पद छोडने का मन बना लिया।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक रह चुके 1955 बैच के आईपीएस एम के नारायणन ने 24 जनवरी 2010 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का दायित्व भी निभा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को बदलने की पहल शुरू की गई थी। खबर है कि आगामी ३ जुलाई को राजभवन में एक समारोह आयोजित कर नारायणन को विदाई दी जायेगी।

Next Story