दिनदहाड़े मोटर साइकिल सवारों ने दंपति को लूटा
एक हफ्ते पहले इसी जगह व्यापारी से लूटे थे छह लाख
लहार। लहार क्षेत्र में लूट चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लुटेरों ने फिर दिन दहाड़े मसेरन मोड़ से पहले एक मोटर साईकिल सवार दंपति को कट्टा अड़ाकर लूट लिया और महिला के कानों की झुमकी एवं मंगलसूत्र जबरन लूट ले गए, बेचारा दंपति चिल्लाते रहे मगर किसी ने नहीं सुनी। दो घण्टे बाद लहार व रावतपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस घटना किस थाने की सीमा में है। इसको लेकर आपस में चर्चा होती रही आखिर यह मामला रावतपुरा थाने के पाले में माना गया। रावतपुरा पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
ज्ञातव्य हो कि इसी जगह एक हफ्ते पहले एक गल्ला व्यापारी से छह लाख की लूट हुई थी जिसका पुलिस अभी पता तक नहीं लगा पाई और यह दूसरी घटना को लुटेरों ने अंजाम दे डाला, यानी पुलिस को खुली चुनोती दे दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी अमर सिंह राठौर पुत्र हन्ने राठौर निवासी उडी थाना पण्डोखर जिला दतिया ने रावतपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर से लहार एक सादी समारोह में सामिल होने के लिए अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मोटर साईकिल से लहार आ रहे थे। दोपहर दो बजे के करीब वह महुआ से मसेरन मोड़ के बीच जा रहे थे कि पीछे से तीन मोटर साईकिल सवार लड़कों ने हमार मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटर साईकिल लगा दी और एक ने कट्टे से हवाई फायर कर दिया तथा दूसरे ने हमारी मोटर साईकिल में लात मारी जिससे मेरी मोटर साइकिल गिर गई।
उन्होंने नीचे उतरकर मेरी पत्नी के कानों की झुमकी खींच ली और गाली देते हुए गले का मंगलसूत्र छीन लिया और वापस चौरई की तरफ भाग कर चले गए। मैंने जोर से लोगों को आवाज लगाई तब तक वह भाग चुके थे। बताया गया है कि लुटेरे काले रंग की मोटर साईकिल से आए थे और तीनों लोग मुंह पर कपडा बांधे हुए थे। रावतपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है
मैंने एसडीओपी लहार को निर्देश दे दिए हैं।लूट की घटनाओं को अंजाम देने वालों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस पार्टी पता लगाने में जुटी है।
डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक भिण्ड