चीन: सड़क दुर्घटना में 38 की मौत
बीजिंग। दक्षिण चीन के हाइवे पर एक ज्वलनशील पदार्थ से भरे ट्रक की टक्कर बस से होने पर आज 38 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा आज तड़के करीब तीन बजे हुआ जब यह वाहन हुनान प्रांत के हुकुन हाइवे से गुजर रहे थे।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक समेत सभी यात्रियों की भी मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि वाहनों के बीच हुई इस टक्कर में उठी लपटों ने पांच वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story