ईरान-इराक की सीमा पर भूकंप के झटके
तेहरान। दक्षिण पश्चिमी ईरान में इराकी सीमा के पर्वतीय इलाकों में 6.1 की तीव्रता से आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी तेहरान से पांच सौ किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर दो मिनट पर शहर मुरमुरी में भूकंप के झटके महसूस किये गए।
हालांकि इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की कोई तात्कालिक खबर नहीं है । वहीं, पड़ोसी प्रांतों में भी इसके झटके महसूस किए गए । अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है । गौरतलब हो कि ईरान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते है। वर्ष 2003 में ईरान के दक्षिण पूर्वी शहर बाम में तबाही मचा देने वाले 6.6 तीव्रता के भूकंप में लगभग 26 हजार लोग मारे गए थे ।
Next Story