उच्चत्तम न्यायालय में कोलेजियम मामले की सोमवार को होगी सुनवाई

उच्चत्तम न्यायालय में कोलेजियम मामले की सोमवार को होगी सुनवाई
X

नई दिल्ली। कोलेजियम व्यवस्था को रद्द करने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए उच्चत्तम न्यायालय ने सोमवार का समय दिया है। बता दें कि इस संविधान संशोधन के तहत उच्च अदालतों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली को खत्म कर दिया गया है और इसकी जगह नये तंत्र के रुप में राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) का प्रस्ताव किया गया है। इस संदर्भ में संसद द्वारा दो विधेयक पारित किए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय में एनजेएसी के खिलाफ चार याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिकाओं में इस कदम को असंवैधानिक करार दिया गया है। याचिकाकर्ताओं द्वारा जल्द सुनवाई के आग्रह पर प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मामले की सुनवाई आगामी सोमवार को की जाएगी। गौरतलब है कि लोकसभा ने इस व्यवस्था को रद्द करने से संबंधित 121वें संविधान संशोधन विधयेक को पारित कर दिया है। सरकार इस व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है।

Next Story